Friday 17 August 2018

एशियाई खेलों से टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने नाम वापस लिया

एशियाई खेलों से टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने नाम वापस लिया

भारत के दिगग्ज टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने गुरुवार को आगामी एशियाई खेलों से अपना नाम वापस ले लिया। शनिवार से शुरू हो रहे एशियंस गेम्स में पेस को पुरुष डबल्स के लिए चुना गया था, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया था कि पेस किस खिलाड़ी के साथ अपनी जोड़ी बनाएंगे। 18 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुके 45 वर्षीय पेस ने इसी से नाराज होकर अपना नाम वापस ले लिया। पेस को एशियाई खेलों के लिए डबल्स में जोड़ी बनाने के लिए सुमित नागल सुमित नागल का विकल्प दिया गया था। नागल इन दिनों सिंगल्स में संघर्ष कर रहे हैं और इसलिए पेस को यह सुझाव पसंद नहीं आया।
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) पुरुष डबल्स में चोट से वापसी कर रोहन बोपन्ना और दिविज शरन की जोड़ी को उनके आग्रह पर पहले ही मंजूरी दे चुका था। एशियंस गेम्स में जोड़ीदार न मिलने के कारण पेस पहले ही ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन से नाराज थे। इसके बावजूद उन्होंने एशियंस गेम्स में हिस्सा लेने के लिए समय निकाला था। एशियाई खेलों में पेस के नाम 5 गोल्ड समेत 8 पदक हैं।
पेस ने आज अपना नाम वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा, 'बड़े दुखी मन से यह कह रहा हूं कि मैं इंडोनेशिया में खेले जाने वाले आगामी एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लूंगा।' मीडिया को दिए अपने स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, 'यह बेहद निराशजनक है कि कई सप्ताह पहले से ही मेरे द्वारा कई बार आग्रह करने के बावजूद हम डबल्स के लिए विशेषज्ञ खिलाड़ी को डबल्स में दूसरी जोड़ी के लिए शामिल नहीं कर पाए।'
शरण और बोपन्ना पहले ही एकसाथ खेलने का निर्णय ले चुके थे। ऐसे में कैप्टन जीशान अली के पास पेस के लिए नागल और रामकुमार रामनाथन के अलावा कोई विकल्प नहीं था। रामकुमार खासतौर से सिगल्स ही खेलते हैं और वह बहुत ही कम मौकों पर डबल्स में खेलते दिखे हैं। नागल अच्छे फॉर्म में नहीं हैं, वह एशियंस गेम्स से पहले प्रो सर्किट में लगातार 9 मैचों में पहले ही राउंड में हारकर बाहर हुए हैं। पेस ने AITA पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि वह डबल्स की दो टीमों को क्यों नहीं खिलाना चाहती।
उन्होंने कहा, 'रामकुमार काफी अच्छा खिलाड़ी है और मैं उसके साथ युगल खेलना पसंद करता लेकिन यह ध्यान में रखते हुए कि उसके पास एकल में पदक जीतने का सुनहरा मौका है, यह उचित नहीं होगा कि मैं उसकी सर्वश्रेष्ठ स्पर्धा से उसका ध्यान भटकाऊं।' पेस पिछले दो एशियाई खेलों से बाहर रहने के बाद इस बार इस प्रतियोगिता में वापसी करने वाले थे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +