Thursday 23 August 2018

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की अभी कोई संभावना नहीं :


मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की अभी कोई संभावना नहीं 


सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ओपी रावत ने निकट भविष्य में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की संभावना से आज साफ इनकार किया. रावत ने कहा कि दोनों चुनाव एक साथ कराने के लिए कानूनी ढांचा स्थापित किए जाने की जरूरत है.
हाल के दिनों में ऐसी अटकलें थीं कि इस साल मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में निर्धारित विधानसभा चुनावों को टाला जा सकता है तथा उन्हें अगले साल मई-जून में लोकसभा चुनावों के साथ कराया जा सकता है. मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 15 दिसंबर को समाप्त हो रहा है जबकि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: पांच जनवरी, सात जनवरी और 20 जनवरी, 2019 को पूरा होगा.
रावत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई संभावना नहीं.’’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराना संभव है. उनकी टिप्पणी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उस हालिया बयान की पृष्ठभूमि में है जिसमें उन्होंने दोनों चुनाव एक साथ कराने के लिए सभी पक्षों के बीच ‘‘स्वस्थ और खुली बहस’’ का आह्वान किया था.
रावत ने कहा कि सांसदों को कानून बनाने के लिए कम से कम एक वर्ष लगेगा. इस प्रक्रिया में समय लगता है. जैसे ही संविधान में संशोधन के लिए विधेयक तैयार होगा, हम (चुनाव आयोग) समझ जाएंगे कि चीजें अब आगे बढ़ रही हैं. रावत ने कहा कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारी मतदान की निर्धारित समय सीमा से 14 महीने पहले शुरू कर देता है. उन्होंने कहा कि आयोग के पास सिर्फ 400 कर्मचारी हैं लेकिन 1.11 करोड़ लोगों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात करता है.
ईवीएम मशीनों की ‘‘नाकामी’’ की शिकायतों से जुड़े एक प्रश्न पर रावत ने अफसोस जताया कि भारत के कई हिस्सों में ईवीएम प्रणाली के बारे में व्यापक समझ नहीं है. उन्होंने कहा कि नाकामी की दर 0.5 से 0.6 प्रतिशत है और मशीनों की विफलता की ऐसी दर स्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि मेघालय विधानसभा उपचुनाव में आज वीवीपीएटी के खराब होने की शिकायतें आईं लेकिन उनसे बचा जा सकता था, अगर अधिकारियों ने उच्च नमी कागज का इस्तेमाल किया होता. यह ध्यान रखना था कि राज्य में काफी बारिश होती है. रावत ने कहा, " क्या आप जानते हैं कि चेरापूंजी में सबसे ज्यादा वर्षा होती है, उसी राज्य में है."

एक बार फिर से टेस्ट रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज बने विराट कोहली


एक बार फिर से टेस्ट रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज बने विराट कोहली


इंग्लैंड में तीसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली को अब एक और खुशी मिली है। कैप्टन विराट वनडे के बाद टेस्ट रैंकिंग में भी दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।
ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में 97 और 103 रनों की पारियां खेलने के बाद कोहली की रैंकिंग में यह सुधार आया है।वह दूसरे नंबर पर थे, जबकि ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर थे। कोहली ने 937 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर पहला स्थान पाया है। इसके साथ ही उन्होंने पॉइंट्स के मामले में अपने ही पुराने रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
रेटिंग पॉइंट्स में सर्वकालिक टॉप 10 पोजिशंस से महज एक अंक ही दूर रह गए हैं। अब तक डॉन ब्रैडमैन को 961 पॉइंट्स, स्टीव स्थिम को 947 पॉइंट्स, लेन हटन 945 पॉइंट्स, जैक हॉब्स और रिकी पॉन्टिंग 942 पॉइंट्स, पीटर मे 941 पॉइंट्स और गैरी सोबर्स, क्लाइड वालकॉट, विवियन रिचर्ड्स और कुमार संगकारा 938 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।
ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली की रैंकिंग में यह सुधार आया है। इसके अलावा भी भारतीय टीम ने कई रेकॉर्ड अपने नाम किए हैं। 203 रनों की यह जीत 86 साल में इंग्लैंड की धरती पर मिली 7वीं टेस्ट जीत है। इसके अलावा रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

'मनमोहन सिंह ने भी विदेशी मदद ली थी' पूर्व पीएम के मीडिया एडवाइजर बोले


'मनमोहन सिंह ने भी विदेशी मदद ली थी' पूर्व पीएम के मीडिया एडवाइजर बोले


देश की पिछली यूपीए सरकार ने प्राकृतिक आपदा के दौरान 'इमीडिएट रेस्क्यू ऑपरेशन' में विदेशी एजेंसियों की मदद नहीं ली थी. हालांकि, आपदा प्रभावित इलाकों में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए उन्होंने बाद में विदेशी मदद ली थी. मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू ने यह दावा किया है. बाढ़ प्रभावित केरल के लिए यूएई की मदद ठुकराने के मुद्दे पर न्यूज18 की एक डिबेट में उन्होंने यह बात कही.
संजय बारू ने कहा, "विकास मदद संबंधी नियम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के वक्त बदले गए थे. मनमोहन सिंह द्वारा 2004 में कही बात का मतलब था कि वह मदद के नाम पर भारत में विदेशी एजेंसियों की मौजूदगी रोकना चाहते थे."
उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है जो सरकार को विदेशी मदद लेने से रोकता है. केरल को लंबे समय तक पुनर्वास कार्यक्रम चलाने होंगे और इसके लिए विदेशी मदद की ज़रूरत होगी. यूएई की मदद मंजूर करने में परेशानी क्या है?"

गुजरात में PM नरेंद्र मोदी बोले- रक्षाबंधन पर बहनों को घर का तोहफा मिले


गुजरात में PM नरेंद्र मोदी बोले- रक्षाबंधन पर बहनों को घर का तोहफा मिले


गुजरात के वलसाड में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा बंधन का पर्व सामने हो और गुजरात में एक लाख से भी अधिक परिवारों और बहनों को उनके नाम से अपना घर मिले मैं समझता हूं रक्षा बंधन का इसे बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता. उन्‍होंने कहा कि आज मुझे कई महिलाओं से बात करने का मौका मिला जिन्‍होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर पाया.
उन्‍होंने पीएम आवास योजना के तहत अच्‍छे घर मिले क्‍योंकि इसमें कोई भी बिचौलिया शामिल नहीं था. ये मेरा सपना है कि 2022 तक हर भारतीय के पास अपना घर हो. लेकिन अब से पहले हम सुनते थे कि राजनेताओं को अपना घर मिला और अब हम सुनते हैं कि एक गरीब आदमी को घर मिला.
उन्‍होंने कहा कि देश में एक समय था जब देश में बैंक तो थे लेकिन देश का गरीब बैंकों में प्रवेश नहीं कर पाता था और एक आज का समय है, हमनें बैंकों को ही गरीब के घर के सामने लाके खड़ा कर दिया है.  पीएम मोदी ने कहा कि देश के सामान्य लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहें है. उन्‍होंने कहा कि मैंने अपनी जवानी के कई वर्ष इस आदिवासी इलाके में गुजारे है और पीने का शुद्ध जल परिवार को अनेक बीमारियों से बचाता है.