Saturday 18 August 2018

'इंडियन आइडल 10' के जज नेहा-विशाल ने सड़क पर हार्मोनियम बजाते व्यरक्ति को दान किए 1-1 लाख रुपये

'इंडियन आइडल 10' के जज नेहा-विशाल ने सड़क पर हार्मोनियम बजाते व्यरक्ति को दान किए 1-1 लाख रुपये

सिंगर-कम्पोजर विशाल डडलानी और सिंगर नेहा कक्कर ने म्यूजिशियन केशव लाल को एक-एक लाख रुपये दान में दिए हैं। केशव पिछले 30 सालों से पुणे में फुटपाथ हार्मोनियम बजा रहे हैं।
इतना ही नहीं सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 10' के इन दोनों जजों ने केशव को शो में आने का भी मौका दिया। यहां वह केशव के असल टैलेंट को दर्शकों को दिखाने की बात कर रहे थे।
केशव अपनी पत्नी के संग शो में पहुंचे। यहां केशव ने बताया कि संगीत ही उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा मायने रखता है।
केशव लाल ने फिल्ममेकर वी शांताराम और म्यूजिक कम्पोजर कल्याणजी- आनंदजी के साथ काम किया है। शो में उन्होंने गाने 'आवारा हूं' पर बेहतरीन परफोर्मेंस दी।
ऐसे में शो में विशाल और नेहा ने उन्हें एक-एक लाख रुपये देने का ऐलान किया। विशाल ने कहा 'यह हमारी खुशकिस्मती है कि केशवलाल शो में आए, उन्हें देखकर बहुत अच्छा महसूस हुआ, वो एक ऐसे इंसान हैं जो अपने संगीत के प्रति बेहद विश्वासी हैं, वह हमारे लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं।'
विशाल ने आगे कहा ' उन्होंने हमे सिखाया कि चाहे कुछ भी हो कभी किसी को अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए, मैं अपने दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों को उनकी मदद करने के लिए आगे आने को कहूंगा और जितना मुझसे होगा मैं पूरी कोशिश करूंगा।'

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +