Thursday 23 August 2018

गुजरात में PM नरेंद्र मोदी बोले- रक्षाबंधन पर बहनों को घर का तोहफा मिले


गुजरात में PM नरेंद्र मोदी बोले- रक्षाबंधन पर बहनों को घर का तोहफा मिले


गुजरात के वलसाड में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा बंधन का पर्व सामने हो और गुजरात में एक लाख से भी अधिक परिवारों और बहनों को उनके नाम से अपना घर मिले मैं समझता हूं रक्षा बंधन का इसे बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता. उन्‍होंने कहा कि आज मुझे कई महिलाओं से बात करने का मौका मिला जिन्‍होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर पाया.
उन्‍होंने पीएम आवास योजना के तहत अच्‍छे घर मिले क्‍योंकि इसमें कोई भी बिचौलिया शामिल नहीं था. ये मेरा सपना है कि 2022 तक हर भारतीय के पास अपना घर हो. लेकिन अब से पहले हम सुनते थे कि राजनेताओं को अपना घर मिला और अब हम सुनते हैं कि एक गरीब आदमी को घर मिला.
उन्‍होंने कहा कि देश में एक समय था जब देश में बैंक तो थे लेकिन देश का गरीब बैंकों में प्रवेश नहीं कर पाता था और एक आज का समय है, हमनें बैंकों को ही गरीब के घर के सामने लाके खड़ा कर दिया है.  पीएम मोदी ने कहा कि देश के सामान्य लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहें है. उन्‍होंने कहा कि मैंने अपनी जवानी के कई वर्ष इस आदिवासी इलाके में गुजारे है और पीने का शुद्ध जल परिवार को अनेक बीमारियों से बचाता है.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +