Wednesday, 26 July 2017

मायावती ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिया सुझाव

 मायावती ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिया सुझाव 


बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि के. आर. नारायणन के बाद देश के दूसरे दलित समाज के राष्ट्रपति बनने वाले श्री रामनाथ कोविंद को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें हैं। इसके साथ ही मायावती ने कहा कि अच्छा होता अगर वे आज अपने शपथ ग्रहण के दिन राजघाट जाकर गाँधीजी को फूल अर्पित करने के साथ-साथ संसद परिसर में लगी भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर भी अपने श्रद्धा के कुछ फूल अर्पित कर देते, जिनकी वजह से ही आज वे देश के राष्ट्रपति बन पाये हैं।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +