Saturday, 29 July 2017

रेलवे अब एसी कोच में नहीं देगा कंबल

रेलवे अब एसी कोच में नहीं देगा कंबल

ट्रेनों में दिए जाने वाले कंबल की साफ-सफाई को लेकर CAG (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) के सवाल उठाए जाने के बाद रेलवे हरकत में आ गया है। रेल मंत्रालय अब ट्रेन के एसी डिब्बों में कंबल पूरी तरह से बंद करने की सोच रहा है। इसके अलावा ट्रेन के कोच में एसी का तापमान 19 डिग्री से बढ़ाकर 24 डिग्री करने पर भी विचार चल रहा है। रेलवे एक कंबल की धुलाई पर 55 रु खर्च करता है जबकि यात्रियों से 22 रु ही लिए जाते हैं।

कंबल बंद करने पर चल रहा है विचार
मामले की जानकारी रखने वाले रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कंबल की धुलाई के लिए खादी इंडिया से बातचीत चल रही है, लेकिन एक कंबल की धुलाई पर 110 रुपए का खर्च आ रहा है। इसलिए कंबल नहीं देने पर विचार किया जा रहा है।

इन दो विकल्पों पर भी हो रहा है विचार
सूत्रों का कहना है कि रेल मंत्रालय 2 विकल्पों पर विचार कर रहा है। पहले विकल्प में ट्रेनों में एसी डिब्बों का तापमान बढ़ाया जा सकता है। औसतन तापमान 19 डिग्री से बढ़ाकर 24 किया जा सकता है। तापमान बढ़ने पर कंबल देने की जरूरत नहीं रहेगी। वहीं, दूसरे विकल्प में कंबल की जगह कवर दिया जा सकता है। कंबल के मुकाबले कवर की धुलाई आसान और सस्ती है। शुरुआत में कोई भी योजना लागू करने से पहले उसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुनिंदा ट्रेनों में लागू किया जाएगा। इसके बाद योजना के कामयाब होने पर सभी ट्रेनों में नई पॉलिसी को लागू किया जाएगा।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +