बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करीबी दोस्त
और फिल्म व टीवी एक्टर इंदर कुमार कर निधन हो गया. जानकारी के अनुसार 44
साल के इस एक्टर को आधी रात दिल का दौरा पड़ा था. उस समय वे मुंबई के
अंधेरी स्थित अपने घर पर थे. इंदर कुमार सलमान खान की फिल्म 'वांटेड ' में
अभिनय कर चुके हैं.पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, इंदर को रात साढे बारह
बजे दिल का दौरा पड़ा. उस समय वह अंधेरी के फोर बंग्लोज स्थित अपने आवास
में थे. इंदर ने कई फिल्मों में काम किया था. उन्होंने सलमान खान के साथ
'कहीं प्यार ना हो जाए', 'तुमको ना भूल पाएंगे' और 'वांटेड' में काम किया
था. वह एकता कपूर के टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर
वीरानी के तौर पर भी नजर आये थे. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार की देर शाम
मुंबई के वर्सोवा में स्थित श्मशान में किया गया. इस दौरान बॉलीवुड और उनके
जान पहचान के कई जानेमाने चेहरे इस मौके पर नजर आए. उनके परिवार वालों ने
उनको नम आखों से आखरी विदाई दी.
No comments:
Write comments