Friday, 28 July 2017

पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 291 रन पर सिमट गयी

पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 291 रन पर सिमट गयी

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 291 रन पर सिमट गयी, भारत को पहली पारी में 351 रन की बढ़त मिली है. दूसरी पारी में भारत ने लंच के बाद खेलते हुए एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बना  लिये हैं.

तीसरे दिन लंच तक आज यहां आठ विकेट पर 289 रन बनाये. परेरा और मैथ्यूज ने छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन भारत की पहली पारी के 600 रन के स्कोर से श्रीलंका अब भी 311 रन पीछे है.

लंच के समय परेरा के साथ लाहिरु कुमारा दो रन पर खेल रहे थे. श्रीलंका ने सुबह पांच विकेट पर 154 रन से आगे खेलना शुरु किया. परेरा और मैथ्यूज ने गेंदबाजों का डटकर सामना किया. भारत की तरफ से उमेश यादव और जडेजा ने सुबह गेंदबाजी का आगाज किया लेकिन भारत को पहले घंटे में कोई सफलता नहीं मिली और इस बीच श्रीलंका ने अपना स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.आखिर में पारी के 59वें ओवर में मैथ्यूज ने जडेजा की गेंद पर शार्ट कवर पर खडे विराट कोहली को सीधा कैच थमाया. स्पिनरों को आज पिच से थोडा टर्न मिल रहा है और जडेजा ने ऐसे में एक छोर से लगातार दबाव बनाये रखा और आखिर में उन्हें सफलता भी मिली. मैथ्यूज ने अपनी पारी में 130 गेंदें खेली तथा 11 चौके और एक छक्का लगाया. इसके दो ओवर बाद परेरा के खिलाफ जडेजा ने पगबाधा की विश्वसनीय अपील की और अंपायर ने भी उसमें अपनी हामी भरी। बल्लेबाज ने डीआरएस लिया और इसका उन्हें फायदा मिला.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +