1100 मीटर माँ नर्मदा की चुनरी लेकर होशंगाबाद के लिए रवाना हुए हजारो कांवडीए
भक्तिमय हुआ संत नगर, आस्था की चुनर लेकर रवाना हुए हजारो कांवडीए
भक्ति के आगे बारिश ने टेके कदम , बारिश नहीं डगमगा पायी भक्तो की आस्था
भोले की भक्ति पुण्य सलिला माँ नर्मदा के प्रति सच्ची श्रद्धा का एक उदाहरण आज संत हिरदाराम नगर में कर्मश्री संस्था द्वारा आयोजित माँ नर्मदा की चुनरी यात्रा में देखने को मिली , दोपहर तक़रीबन 01:30 बजे झुलेलाल विसर्जन घाट से प्रारम्भ हुई इस यात्रा में हजारो श्रद्धालुओ ने माँ नर्मदा की चुनर थाम कर यात्रा प्रारम्भ की कालका चौराहा आते तक भीषण वर्षा शुरू हो गयी , इसके बाबजूद चुनरी यात्रा में उपस्थित हजारो श्रद्धालुओ ने माँ नर्मदा की चुनर को थाम कर संत हिरदाराम जी साहिब की कुटिया की तरफ हर हर महादेव के जय घोष के साथ ओर अधिक उत्साह से निरंतर बढ़ते रहे ! ज्ञात हो की कर्मश्री संस्था के तत्वाधान में आयोजित हर वर्ष भांति इस वर्ष भी लगातार 10 वें वर्ष कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है , 29 जुलाई को होशंगाबाद के सेठानी घाट से प्रारंभ होकर यह यात्रा 31 जुलाई को भोपाल के गुफा मंदिर पहुंचेगी । आज संत नगर में निकाली गयी आस्था के प्रतीक 1100 मीटर इस चुनरी को 29 जुलाई को होशंगाबाद के सेठानी घाट पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ माँ नर्मदा को अर्पित किया जायेगा । यही से हज़ारो कांवड़ यात्री माँ नर्मदा का जल भरकर भोपाल के गुफा मंदिर के लिए रवाना होंगे ।
कर्मश्री द्वारा आयोजित चुनरी यात्रा में बच्चो से बुजुर्गो तक में दिखा आस्था का रंग
कर्मश्री संस्था के तत्वाधान में आयोजित माँ नर्मदा की विशाल चुनरी यात्रा में आस्था के अनेक रंग देखने को मिले , भारी वर्षा के बीच चुनरी यात्रा का सामाजिक धार्मिक व्यापारिक संगठनो ने 51 स्थानों से अधिक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया साथ ही स्कूल के छोटे छोटे बच्चो एवं बुजुर्गो ने अपनी विशेष उपस्थिति के साथ माँ नर्मदा की चुनर को प्रणाम कर शुभ आशीष लिया ।
संत हिरदाराम जी साहिब को नमन कर कांवड़ यात्री होशंगाबाद के लिए रवाना
कर्मश्री संस्था के तत्वाधान में शुक्रवार को संत नगर में आयोजित माँ नर्मदा की विशाल चुनरी यात्रा झूलेलाल विसर्जन घाट से प्राम्भ होकर संत शिरोमणि हिरदाराम जी साहिब के आंगन संत कुटिया पहुंची यहाँ कर्मश्री संस्था के अध्यक्ष एवं विधायक हुजूर रामेश्वर शर्मा ने संत जी की समाधि स्थल को प्रणाम कर मंगलमयी यात्रा की कामना करते हुए आशीर्वाद ग्रहण किया । समाधी स्थल से हज़ारो श्रद्धालु रेल मार्ग द्वारा होशंगाबाद के लिए रवाना हुए । 29 जुलाई को यह सभी श्रद्धालु होशंगाबाद के सेठानी घाट से माँ नर्मदा का जल लेकर 111 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर 31 जुलाई को भोपाल पहुँचेंगे ।
No comments:
Write comments