Friday, 28 July 2017

चाचा-भतीजे की जोड़ी की फिल्‍म 'मुबारकां' आज रिलीज हो गई है

चाचा-भतीजे की जोड़ी की फिल्‍म 'मुबारकां' आज रिलीज हो गई है 
 

अनिल कपूर और अर्जुन कपूर यानी पहली बार पर्दे पर नजर आ रही चाचा-भतीजे की जोड़ी की फिल्‍म 'मुबारकां' आज रिलीज हो गई है. अनिल कपूर तो निर्देशक अनीस बज्‍मी के साथ कई बार कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ चुके हैं लेकिन इस बार 'मुबारकां' में लोग डबल रोल वाले अर्जुन कपूर और अनिल के बीच की केमिस्‍ट्री को जरूर परखेंगे. आज रिलीज हुई इस फिल्‍म की कहानी की बात करें तो, 'मुबारकां' कहानी है दो जुड़वा भाईयों की जिनके मां-बाप बचपन में गुजर जाते हैं. इनमें से एक भाई को पाला है, एक चाचा ने जो पंजाब में रहता है और दूसरे को पाला है बुआ ने जो लंदन में रहती हैं. लंदन में ही रहता है इन का एक और चाचा, जो एक भाई के लिए चाचा है और दूसरे के लिए मामा. यह कहानी है शादी के बारे में. कहानी में इन दोनों भाइयों की गर्लफ्रेंड हैं और मुश्किल यह है की दोनों ही अपने परिवार को अपनी इन गर्लफ्रेंड्स के बारे में बताने से डरते हैं.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +