Monday, 24 July 2017

सिवनी मालवा मे बीपीएल से कटे 286 अपात्रो के नाम - एसडीएम सिवनीमालवा की प्रशंसा

सिवनी मालवा मे बीपीएल से कटे 286 अपात्रो के नाम - एसडीएम सिवनीमालवा की प्रशंसा



 कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बैठक मे कलेक्टर अविनाश लवानिया ने समय अवधि पत्रो के निराकरण की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियो से समय अवधि पत्रो के संबंध मे की गई कार्यवाही की जानकारी ली एवं लंबित पत्रो के जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी अधिकारियो की यह जिम्मेदारी होगी कि वे अपने अपने अधीनस्थ अधिकारियो के समय अवधि पत्रो तथा जन सुनवाई के आवेदन पत्रो का निराकरण सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि समस्याओ के निराकरण के साथ ही अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे कि सारी जानकारी आनलाईन दर्ज हो। उन्होने सिवनीमालवा शहरी क्षेत्र की सूची से 286 अपात्र व्यक्तियो के नाम पृथक करने के लिये एसडीएम सिवनीमालवा की प्रशंसा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र मे स्वप्रेरणा से अपात्रो के नाम बीपीएल सूची से पृथक करे। शासन की योजनाओ का लाभ केवल पात्र व्यक्तियो के लिये ही है।
कलेक्टर ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई मे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। इसमे प्राप्त आवेदन पत्रो का भी आनलाईन निराकरण दर्ज करे। जनसुनवाई को भी सीएम हेल्पलाईन से जोड दिया गया है। सीएम हेल्पलाईन के साथ साथ जनसुनवाई के आवेदन पत्रो की स्थिति प्रतिदिन पोर्टल पर देखे तथा व्यक्तिगत रूचि लेकर इनका निराकरण करे। इसमे भी लंबे समय से आवेदन पत्र लंबित रहने पर समाधान आनलाईन कार्यक्रम मे जा सकते है।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागो द्वारा 2 जुलाई के वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत रोपित पौधो की सुरक्षा सुनिश्चित करे। जिले मे अच्छी वर्षा हो रही है। सभी एसडीएम अपने अनुभाग मे नदियो तथ बांधो के जल स्तर मे निगरानी रखे। लगातार वर्षा तथा बाढ की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य आरंभ करे। उन्होने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वर्षाजनित रोगो तथा संक्रामक रोगो से बचाव के उपाय करे। बैठक मे एडीएम श्री मनोज सरियाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी.शर्मा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री टीना यादव, सभी एसडीएम तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +