इराक के विदेश मंत्री का बयान लापता हुए भारतीय जिंदा है या मारे गए। इराक के विदेश मंत्री का बयान, विपक्ष ने उठाए सवाल
इराक के मोसुल से भारतीयों के लापता होने के मामले में सोमवार को इराक के विदेश मंत्री इब्राहिम अल जाफरी ने बताया कि हमें बिलकुल भी इस बात की जानकारी नहीं है कि लापता हुए भारतीय जिंदा है या मारे गए।
जाफरी चार दिन के आधिकारिक दौरे पर पर नई दिल्ली पहुंचे है। जाफरी ने सबसे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच प्रतिनिधि स्तर की बातचीत हुई।
तीन साल पहले इराक के मोसुल से इन भारतीयों को आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपहरण किया था। मोसुल को आईएसआईएस के कब्जे से छुड़ाया जा चुका है। भारत को उम्मीद है कि अब इनका पता लगाया जा सकता है।
इराक के विदेश मंत्री ने कहा कि हमें 100 फीसदी नहीं पता कि लापता हुए भारतीय जिंदा हैं या नहीं। हमारे पास कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं। हम अपनी तरफ से बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर रहा है। हालांकि सरकार ने कहा कि लापता भारतीय मोसुल से कुछ दूरी पर बादुश गांव की जेल में हो सकते हैं। 19 जुलाई को कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यसभा में कहा कि विदेश मंत्री ने देश को यह कहकर गुमराह किया कि भारतीय बादुश की जेल में बंद हैं, जबकि आईएसआईएस ने उस जेल को तबाह कर दिया है। ऐसे में वहां के भारतीयों की सही जानकारी दी जाना चाहिए।
इराक के मोसुल से भारतीयों के लापता होने के मामले में सोमवार को इराक के विदेश मंत्री इब्राहिम अल जाफरी ने बताया कि हमें बिलकुल भी इस बात की जानकारी नहीं है कि लापता हुए भारतीय जिंदा है या मारे गए।
जाफरी चार दिन के आधिकारिक दौरे पर पर नई दिल्ली पहुंचे है। जाफरी ने सबसे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच प्रतिनिधि स्तर की बातचीत हुई।
तीन साल पहले इराक के मोसुल से इन भारतीयों को आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपहरण किया था। मोसुल को आईएसआईएस के कब्जे से छुड़ाया जा चुका है। भारत को उम्मीद है कि अब इनका पता लगाया जा सकता है।
इराक के विदेश मंत्री ने कहा कि हमें 100 फीसदी नहीं पता कि लापता हुए भारतीय जिंदा हैं या नहीं। हमारे पास कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं। हम अपनी तरफ से बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर रहा है। हालांकि सरकार ने कहा कि लापता भारतीय मोसुल से कुछ दूरी पर बादुश गांव की जेल में हो सकते हैं। 19 जुलाई को कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यसभा में कहा कि विदेश मंत्री ने देश को यह कहकर गुमराह किया कि भारतीय बादुश की जेल में बंद हैं, जबकि आईएसआईएस ने उस जेल को तबाह कर दिया है। ऐसे में वहां के भारतीयों की सही जानकारी दी जाना चाहिए।
No comments:
Write comments