Monday, 24 July 2017

नरसिंहपुर मंडी में प्याज की नीलामी 25 जुलाई को

नरसिंहपुर मंडी में  प्याज की नीलामी 25 जुलाई को
 

 

मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक द्वारा 5 हजार 844 मे. टन प्याज की खुली नीलामी 25 जुलाई को की जायेगी। मंगलवार 25 जुलाई को मंडी प्रांगण नरसिंहपुर में उपलब्ध 865 मे. टन प्याज की नीलामी दोपहर एक बजे, सोयाबीन प्लांट नरसिंहपुर में उपलब्ध 2 हजार 94 मे. टन प्याज की नीलामी अपरान्ह 3 बजे और सोयाबीन प्लांट करेली में उपलब्ध 2 हजार 885 मे. टन प्याज की नीलामी अपरान्ह 4 बजे की जायेगी। नीलामी में भाग लेने वाले व्यापारी को 50 हजार रूपये की धरोहर राशि का डीडी या बैंकर्स चैक मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कर्पोरेशन लिमिटेड नरसिंहपुर के नाम से जमा कराना अनिवार्य है। अधिक जानकारी सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन के जिला कार्यालय नरसिंहपुर से प्राप्त की जा सकती है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +