Sunday, 18 June 2017

कप्तान कोहली की ये गलतियां भारी पड़ीं टीम इंडिया पर

कप्तान कोहली की ये गलतियां भारी पड़ीं टीम इंडिया पर

 भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच चरम पर रहता है. पल-पल बदलते समीकरण पर सारी निगाहें रहती हैं. रणनीति में थोड़ी भी चूक किसी भी टीम पर भारी पड़ सकती हैं. खासकर मैदान पर कप्तान के फैसले पर फैंस की सारी उम्मीदें टिकी रहती हैं. लेकिन अगर मैच के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक न चल रहा हो, तो कप्तान ही सवालों के घेरे में आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ रविवार को ओवल में दिखा, जहां विराट कोहली के फैसले भारत के लिए उत्साहजनक नहीं रहे. 339 रनों का टारगेट के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों की एक न चली. टीम ने लगातार विकेट खोए.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +