Sunday, 18 June 2017

भारत ने पाकिस्तान को हराया

भारत ने पाकिस्तान को हराया

भारत ने एफआईएच विश्व लीग हाॅकी सेमीफाइनल्स के महत्वपूर्ण मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7-1 से हरा दिया. पहले हाफ में भारत के हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए पाक के विरुद्ध पहला गोल कर दिया.

इसके बाद तलविंदर सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल दागा. उन्होंने ही तीसरा गोल भी पाक किया, जिससे भारत ने पाकिस्तान पर 3 गोल से बढ़त बना ली. इसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने फिर पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तबदील कर दिया, इससे भारतीय टीम 4-0 से आगे हो गयी.

आकाश दीप सिंह ने 5वां और प्रदीप मोर ने 6वां गोल किया. पाकिस्तान की तरफ से उमर भुट्टा ने पहला गोल दागा, जिससे स्कोर 6 के मुकाबले 1 हो गया. तभी आकाश दीप ने अपना दूसरा गोल दागा, जिससे स्कोर 7-1 हो गया.

इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप बी में टॉप पर बना हुआ है, वहीं शून्य अंक के साथ पाकिस्तान सबसे निचले पायदान 6 नंबर पर है. बताते चलें कि भारत का अभी तक इस टूनार्मेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है.

उसने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 4-1 से मात दी थी, तो वहीं दूसरे मैच में शनिवार को कनाडा को 3-0 से हराया.

 

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +