Sunday, 18 June 2017

सामुदायिक परिसर को साफ और हरा-भरा रखें

सामुदायिक परिसर को साफ और हरा-भरा रखें

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज वार्ड क्रमांक 43 ऐशबाग दुर्गा मंदिर के पास मंगल भवन की बॉउण्ड्री वाल के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। वॉल का निर्माण 7 लाख रुपये लागत से किया जा रहा है। श्री सारंग ने कहा कि सामुदायिक परिसर को साफ-स्वच्छ और हरा-भरा रखें। बॉउण्ड्री वाल के निर्माण से सामुदायिक भवन की सुरक्षा के साथ परिसर में लगाये जाने वाले पौधों की भी सुरक्षा हो सकेगी।
स्थानीय पार्षद श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि परिसर में 2 जुलाई से 50 फलदार और छायादार पौधे लगाये जायेंगे। राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि पौधों को लगाने के साथ-साथ उनकी देख भाल एवं सुरक्षा के इंतजाम करना जरूरी है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +