सभी बच्चों को शिक्षित करना सरकार का मूल उद्देश्य
जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में स्कूल चलें हम अभियान के कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और शिक्षकों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। स्कूलों के लिये आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने वाले स्थानीय दान-दाताओं को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. मिश्र ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से राज्य सरकार का मूल उद्देश्य सभी बच्चों को शिक्षित करना है।डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में तीन दीनदयाल चलित अस्पतालों को विधिवत रवाना किया। जनसम्पर्क मंत्री ने इस मौके पर आपदा पीड़ितों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
No comments:
Write comments