Friday, 16 June 2017
नियमित सफाई हो तो नालों में गंदगी और सीवेज रूकावट नहीं होगी
सहकारिता,
भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
श्री विश्वास सारंग ने कहा कि ड्रेनेज नालों में रूकावट, ठोस अपशिष्ठ
(कचरा) पैदा करता है। नगर की बस्तियों के ड्रेनेज नाला में ठोस कचरा एक दिन
में जमा नहीं होता। नियमित सफाई हो तो गंदगी और ड्रेनेज में रूकावट की
समस्या से निबटा जा सकता है। राज्य मंत्री श्री सारंग ने आज अशोका गार्डन,
सेमरा, चाँदवड़ और करोंद क्षेत्र की एक दर्जन बस्तियों में भ्रमण कर ड्रेनेज
नालों का निरीक्षण किया। स्थानीय पार्षद नगरीय प्रशासन, नगर निगम के
अधिकारी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Write comments