ड्रेनेज नालों की सफाई और मरम्मत जल्दी करें
सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने ड्रेनेज नालों की सफाई और मरम्मत शीघ्र करने को कहा है। राज्य मंत्री श्री सारंग आज सेमरा बस्ती में ड्रेनेज नालों का निरीक्षण कर रहे थे।राज्य मंत्री श्री सारंग ने नगर निगम के वार्ड प्रभारी सिविल इंजीनियर पर समय पर ड्रेनेज नालों की सफाई और मरम्मत नहीं करवाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सेमरा बस्ती को शहर से जोड़ने वाले मार्ग के बीच में ड्रेनेज नाले पर बन रही पुलिया को एक माह की अवधि में पूरा किया जाये और कार्य को रोका नहीं जाये। उन्होंने नगर निगम अमले को पूरे नाले की सफाई करवाने के निर्देश दिये।
No comments:
Write comments