Sunday, 4 June 2017

लंदन ब्रिज, बरो हमला आतंकवादी घटना

लंदन ब्रिज, बरो हमला आतंकवादी घटना

ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस के मुताबिक लंदन के मुख्य इलाक़े में स्थित चर्चित लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों पर वैन चढ़ाए जाने और पास के इलाक़े में चाकू हमले की घटना में कम से कम छह लोग घायल हुए हैं.
पुलिस का कहना है कि इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
लंदन में पुलिस तीन चरमपंथी घटनाओं से निबट रही है.
पुलिस के एक सूत्र ने बीबीसी को बताया है कि कम से कम तीन हथियारबंद संदिग्धों की तलाश की जा रही है..
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने लंदन ब्रिज और बरो मार्केट की घटना को चरमपंथी हमला बताया है. प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने भी कहा है कि ये 'संभावित आतंकी घटना' है.
चश्मदीदों के मुताबिक हथियारबंद पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि वो लंदन ब्रिज पर हुई इस और पास ही स्थिति बरो मार्केट में चाकू हमले की घटना से निबट रही है.
पुलिस का कहना है कि वॉक्सहॉल में भी घटना के बाद पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
शुरू में तीन अलग-अलग हमलों की ख़बरें आ रही थीं, लेकिन बाद में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने दो 'आतंकवादी घटनाओं' की पुष्टि की है.
पुलिस को तीन संदिग्धों की तलाश है.
ट्रांसपोर्ट फ़ॉर लंदन का कहना है कि एक बड़ी घटना के बाद लंदन ब्रिज पर ट्रैफ़िक दोनों ओर से रोक दिया गया है. बसों के रूट भी बदले जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री लंदन ब्रिज पर हुई घटना पर नज़र रखे हुए हैं
घटना के समय लंदन ब्रिज पर मौजूद बीबीसी संवाददाता हॉली जोंस का कहना है कि वैन को एक पुरुष चला रहा था और उसकी रफ़्तार पचास मील प्रतिघंटा से ज़्यादा थी.
संवाददाता के मुताबिक पांच घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है. बाद में वैन फुटपाथ से टकरा गई
लंदन एंबुलेंस सर्विस ने ट्वीट किया है, "कई एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं, कृपया लंदन ब्रिज इलाके में न जाएं

 

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +