Sunday, 4 June 2017

बैतूल की दिव्यांग पल्लवी ने एनआईएफटी में देश में पाई 20 वीं रैंक

बैतूल की दिव्यांग पल्लवी ने एनआईएफटी में देश में पाई 20 वीं रैंक

शहर की एक मूक-बधिर बिटिया पल्लवी बुआड़े ने एनआईएफटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नालॉजी) की परीक्षा में देश भर में 20 वीं रैंकिंग हासिल कर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।
होनहार पल्लवी नगर पालिका में जेसीबी चालक जीवनलाल बुआड़े की पुत्री है। मूलत : चिल्‍हाटी गांव के निवासी जीवनलाल बुआड़े नगर पालिका बैतूल में जेसीबी चालक हैं। उनकी बेटी पल्लवी बुआड़े पंवार बचपन से ही मूक बधिर है। उसके भविष्य को लकर वे हमेशा चिंतित रहते थे लेकिन बेटी होनहार थी।
पल्लवी ने कक्षा 12 वीं तक पढ़ाई करने के बाद फैशन डिजाइनिंग करने की इच्छा जताई। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नालॉजी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में इस छात्रा को 400 में से 249 अंक मिले। उसे ऑल इंडिया लेवल पर 20 वीं रैंकिंग हासिल हुई। बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार हर्षित है। इस सफलता के लिए पल्लवी ने कोई ट्यूशन नहीं की।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/betul-betuls-divyang-pallavi-ranked-20th-in-the-country-at-nift-1185293?utm_source=naidunia&utm_medium=mp&utm_campaign=p1#sthash.qdRgtfrO.dpuf

 शहर की एक मूक-बधिर बिटिया पल्लवी बुआड़े ने एनआईएफटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नालॉजी) की परीक्षा में देश भर में 20 वीं रैंकिंग हासिल कर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।

होनहार पल्लवी नगर पालिका में जेसीबी चालक जीवनलाल बुआड़े की पुत्री है। मूलत : चिल्‍हाटी गांव के निवासी जीवनलाल बुआड़े नगर पालिका बैतूल में जेसीबी चालक हैं। उनकी बेटी पल्लवी बुआड़े पंवार बचपन से ही मूक बधिर है। उसके भविष्य को लकर वे हमेशा चिंतित रहते थे लेकिन बेटी होनहार थी।

पल्लवी ने कक्षा 12 वीं तक पढ़ाई करने के बाद फैशन डिजाइनिंग करने की इच्छा जताई। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नालॉजी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में इस छात्रा को 400 में से 249 अंक मिले। उसे ऑल इंडिया लेवल पर 20 वीं रैंकिंग हासिल हुई। बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार हर्षित है। इस सफलता के लिए पल्लवी ने कोई ट्यूशन नहीं की।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +