बिहार
के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना
उम्मीदवार घोषित किया है. सदन में एनडीए का जितना बहुमत है उसे देखते हुए
उनका राष्ट्रपति बनना तकरीबन तय है. अपने नाम की घोषणा होने के बाद कोविंद
पटना से दिल्ली पहुंच गए हैं. राजधानी दिल्ली पहुंचते ही कोविंद ने
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. इस मुकालात के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित
शाह भी मौजूद थे.
दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज
तिवारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, बीजेपी महासचिव कैलाश
विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री थावरचंद गहलोत उन्हें रिसीव करने पहुंचे.
दिल्ली पहुंचते ही कोविंद ने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किए
जाने से पीएम मोदी, अमित शाह और संसदीय बोर्ड के सदस्यों का धन्यवाद कहा.
इससे
पहले उनके नाम की घोषणा होते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोविंद
से मिलने पहुंचे. नीतीश ने अपनी मुलाकात को सामान्य शिष्टाचार बताया और कहा
कि कोविंद की उम्मीदवारी के ऐलान से वे खुश हैं.
No comments:
Write comments