राजस्व मंत्री ने काटजू और जे.पी. हास्पिटल में सुनी मरीजों की समस्याएँ
राजस्व,
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने काटजू हास्पिटल
में सुबह 9.30 से 10 बजे तक और इसके बाद 10.30 बजे तक जे.पी. हास्पिटल में
मरीजों की समस्याएँ सुनीं। श्री गुप्ता ने स्थानीय जन-प्रतिनिधि से कहा है
कि एक-एक दिन अस्पताल में जायें और यदि कोई मरीज परेशान हो तो उसकी मदद
करें।
श्री
गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से काटजू हास्पिटल के
पुनर्निर्माण के संबंध में चर्चा की। उन्होंने जे.पी. हास्पिटल में श्रीमती
लक्ष्मी साहू और श्रीमती वर्षा गुप्ता को प्रसूति सहायता राशि जल्द
भिजवाने के निर्देश दिये। राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने हास्पिटल में भर्ती
श्री गोपाल, श्री हर्ष और अन्य मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। इस
दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Write comments