Friday, 16 June 2017

किसानों से प्याज खरीदी का समय पर भुगतान करवायें

किसानों से प्याज खरीदी का समय पर भुगतान करवायें

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने राज्य सरकार द्वारा किसानों से 8 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीदी की समीक्षा की। मंत्रालय में हुई बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य श्री के. सी. गुप्ता, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अजीत केसरी और एम.डी. मार्कफेड श्री ज्ञानेश्वर पाटिल मौजूद थे।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि किसानों से प्याज खरीदी के साथ खरीदी गई प्याज को उपभोक्ताओं को देने की माकूल व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा खरीदी केन्द्र पर दी गई प्याज का भुगतान उन्हें समय पर करवायें। प्याज बिक्री में किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

प्रदेश में अब तक 67 प्याज खरीदी केन्द्रों पर 13 लाख 965 क्विंटल प्याज 26 हजार 919 किसानों से खरीदी गई है।

 

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +