Sunday, 4 June 2017

फिर झुलसाने लगी गर्मी, अगले 3 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

फिर झुलसाने लगी गर्मी, अगले 3 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

मोरा तूफान के असर से आयी बारिश ने मई महीने के आखिरी दिनों में चिलचिलाती गर्मी से राहत तो दिलायी, लेकिन अब गर्मी फिर झुलसाने लगी है. भीषण गर्मी आैर चिलचिलाती धूप ने लोगों को हलकान कर रखा है.

ऐसे में जहां पंखे-कूलर भी जवाब देने लगे हैं, तो वहीं इस भीषण गर्मी से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है़  आलम यह है कि लोगों को सुबह 10 बजे के बाद बाहर निकलना मुहाल हो गया है और 11 बजे के बाद सड़कें सूनी हो जा रही हैं. फिर शाम में ढलते तापमान के साथ ही सड़कों और बाजार की रौनक लौटती दिख रही है.

तीन दिनों के तापमान का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को जहां रांची शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया तो वहीं, पटना में पारा 46 डिग्री की ऊंचाई को छू गया. बात करें झारखंड की औद्योगिक नगरी जमशेदपुर की, तो यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. कोलकाता की बात करें, तो रविवार को यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा़  मौसम की इस स्थति में सोमवार को भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है़  मौसम विभाग के पूवार्नुमान के मुताबिक, सोमवार को रांची का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने की संभावना जतायी गयी है़  तो वहीं, पटना में भी यह 42 डिग्री रहनेवाला है़  जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहेगा आैर कोलकाता में यह 39 डिग्री सेल्सियस रहनेवाला है़  शनिवार को जहां रांची 40 डिग्री तक गर्म रही, तो वहीं पटना में अधिकतम तापमान 43 डिग्री, जमशेदपुर में 40 डिग्री आैर कोलकाता में यह 37 डिग्री दर्ज किया गया था़

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +