Monday, 22 May 2017

यूपी सरकार में अल्पसंख्यकों को दिया जाने वाला 20% कोटा खत्म होगा!

यूपी सरकार में अल्पसंख्यकों को दिया जाने वाला 20% कोटा खत्म होगा!

यूपी सरकार के सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की तमाम योजनाओं में अल्पसंख्यकों को दिया जाने वाला 20% कोटा खत्म होगा। सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट मिनिस्टर रमापति शास्त्री ने इस कोटे को खत्म करने की सहमति दे दी है। उन्होंने कहा, ''योजनाओं में कोटा देना उचित नहीं है। हम इसे खत्म करने के पक्षधर हैं। योजनाओं से बिना भेदभाव के सभी का विकास होना चाहिए।'' बता दें, सपा सरकार की कैबिनेट ने शुरुआती साल में ही 20% कोटे को मंजूरी दी थी। इसके लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई थी।

जो अनावश्यक होगा, उसे हटाएंगे: केशव मौर्य
- अल्पसंख्यकों के कोटे को खत्म किए जाने को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ''अध्ययन कर रहे हैं। जो आवश्यक होगा, उसे आगे बढ़ाएंगे। जो अनावश्यक होगा, उसे हटाएंगे।''
- वहीं, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहस‍िन रजा ने इस मामले पर कहा, ''जरूरत के हिसाब से चीज पहुंचना चाहिए, न कि बिना वजह के कोट तय कर दें। जायज तरह से माइनॉरिटीज को लाभ पहुंचेगा।''

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +