मध्यप्रदेश ने अधिशेष बिजली पड़ौसी राज्यों को देकर रोशन किया - रामेश्वर शर्मा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि विकासशील विश्व में प्रगति के लिये बिजली का उत्पादन और आधारभूत संरचना के लिए फौलाद का उत्पादन प्रमुख मापदंड होते हैं। मध्यप्रदेश में जहाॅ 2003 तक प्रदेश में बिजली के अभाव में कल कारखाने के पंहिये थमे हुए थे आज गत बारह वर्षों में बिजली का उत्पादन बढ़ने से मध्यप्रदेश बिजली उत्पादन में सरप्लस राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की आत्मनिर्भरता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की दूरदृष्टि और गतिशीलता का नतीजा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में जब बिजली की मांग शीर्ष पर होती है बिजली कटौतियां जनता की परेशानी का कारण बनती है। मध्यप्रदेश राज्य के उपभोक्ताओं को राहत देते हुए पड़ौसी राज्यों में बिजली की कमी पूरी कर रहा है। मध्यप्रदेश ने हाल ही में उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ को 361 लाख यूनिट बिजली प्रदाय की। श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश ने राज्य के उपभोक्ताओं, उद्योग और कृषि की आवश्यकता पूरी करते हैं अधिशेष बिजली को पावर एक्सचेंज एवं अन्य माध्यम से विक्रय की। इसका लाभ भी प्रदेश के उपभोक्ताओं को विद्युत प्रभार में कमी के रूप में मिलेगा।
No comments:
Write comments