उत्तर बंगाल:कांग्रेस साफ, ममता ने पहाड़ी में खोला खाता
उत्तर
बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र की दार्जिलिंग, कालिंपोंग, मिरिक व कर्सियांग
सहित रायगंज, डोमकल व पुजाली नगरपालिका को लेकर सात निकाय चुनाव में
सत्तारूढ़ तृणमूल ने भारी सफलता हासिल की है. पहाड़ पर बसे अंचलों में पहली
बार मतदाताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में वोट डाले. 30
वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब उत्तर बंगाल में किसी स्थानीय पार्टी
को छोड़ कर किसी अन्य पार्टी ने जीत दर्ज की हो. कांग्रेस के कद्दावर नेता
एवं प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी का गढ़ कहे जानेवाले मुर्शिदाबाद के डोमकल
और कांग्रेस की पूर्व सांसद दीपा दासमुंशी के क्षेत्र माने जानेवाले रायगंज
में तृणमूल ने एकतरफा जीत हासिल की. उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र की
मिरिक पालिका पर तृणमूल ने कब्जा कर लिया है. नौ सदस्यीय बोर्ड में तृणमूल
ने छह सीटें जीतीं, जबकि भाजपा व जीजेएम महज तीन सीटें ही मिलीं. यहां
कांग्रेस व इसके साझेदार वाममोरचा का सफाया हो गया है. यहां तृणमूल की जीत
बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. कांग्रेस के दखल वाले रायगंज पालिका पर
तृणमूल ने कब्जा जमा लिया. 27 सदस्यीय बोर्ड में तृणमूल ने 24, कांग्रेस व
वाममोरचा ने मात्र 2 एवं भाजपा ने एक सीट जीती. वहीं, चुनाव परिणाम की
घोषणा के बाद ही कांग्रेस व वाम मोरचा गठबंधन के टिकट पर चुनाव जीतनेवाले
पार्षदों ने तृणमूल कांग्रेस का धामन थाम लिया. पुजाली पालिका की 16 सीटों
में से तृणमूल ने 12, कांग्रेस वाममोरचा ने एक एवं भाजपा ने दो सीटें
जीतीं. वहीं, डोमकल की 21 सीटों में से 20 पर तृणमूल, कांग्रेस-वाममोरचा एक
सीट पर विजयी हुए हैं. दार्जिलिंग अंचल के कालिंपोंग पालिका पर
भाजाप-जीजेएम का कब्जा हो गया है. 23 सदस्यीय बोर्ड की 18 सीटों पर
भाजपा-जीजेएम ने विजय हासिल की है. तृणमूल यहां सिर्फ दो सीटें जीत सकी.
कर्सियांग की 20 सदस्यीय सीटों पर तृणमूल को मात्र तीन सीटें मिलीं. यहां
भी भाजपा व जीजेएम ने कब्जा किया है. दार्जिलिंग निगम की 32 में से 31
सीटों पर भाजपा-जीजेएम और एक सीट पर तृणमूल विजयी हुई है. कर्सियांग,
कलिंपोंग एवं दार्जिलिंग में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका. तनाव को
देखते हुए सभी मतगणना स्थलों को किले में तब्दील कर दिया गया था. मंगलवार
से ही वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. स्ट्रांग रूम
सुबह 7.30 बजे खोला गया. आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. मतगणना केंद्र में
सिर्फ उम्मीदवारों व उनके एजेंटों को ही प्रवेश करने की अनुमति थी. गौरतलब
है कि रविवार को हुए चुनाव के दिन भारी मात्रा में हिंसा हुई थी. मंगलवार
को तीन नगरपालिकाओं के छह बूथों पर पुनर्मतदान हुए थे. कांग्रेस ने इस
चुनाव में हुई हिंसा को देखते हुए कोर्ट से पूरे मतदान को निरस्त करने एवं
फैसलों पर रोक लगा.
No comments:
Write comments