Wednesday, 17 May 2017

शिक्षक संवर्ग को वरिष्ठ वेतनमान और क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ

शिक्षक संवर्ग को वरिष्ठ वेतनमान और क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ

 स्कूल शिक्षा विभाग, आदिम-जाति, अनुसूचित-जाति कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के शिक्षक संवर्ग को वरिष्ठ वेतनमान के बाद यदि अगले 12 वर्ष तक पदोन्नति प्राप्त नहीं होती है, तोशिक्षक संवर्ग का वरिष्ठ वेतनमान और क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिया जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया हैं।
क्र.  
पदनाम
प्रारंभिक वेतनमान रुपये  
वरिष्ठ वेतनमान रुपये (12 वर्ष उपरांत)  
क्रमोन्नति वेतनमान रुपये (24 वर्ष उपरांत)
1.  
सहायक शिक्षक  
4000-6000  
5000-8000  
5500-9000

2  
शिक्षक  
5000-8000
(क्रमोन्नति वेतनमान)  
5500-9000  
6500-10500

3.  
व्याख्याता  
5500-9000
(क्रमोन्नति वेतनमान)  
6500-10500  
7500-12000
संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षक और सहायक शिक्षक को भी लाभ
वरिष्ठ वेतनमान और क्रमोन्नति वेतनमान के लाभ में पूर्व उच्च शिक्षा विभाग के संस्कृत महाविद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक संस्कृत और शिक्षक को शामिल नहीं किया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में अब इनको भी शामिल किया गया है।
क्र.  
पदनाम  
प्रारंभिक वेतनमान रुपये  
वरिष्ठ वेतनमान रुपये (12 वर्ष उपरांत)  
क्रमोन्नति वेतनमान रुपये (24 वर्ष उपरांत)
1.  
सहायक शिक्षक  
4000-6000  
5000-8000  
5500-9000

2.  
शिक्षक
5000-8000
(क्रमोन्नति वेतनमान)
5500-9000
6500-10500

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +