Sunday, 14 May 2017

अमरकंटक आ रहे देश के प्रधानमंत्री के स्वागत की भव्य दिव्य तैयारियां

अमरकंटक आ रहे देश के प्रधानमंत्री के स्वागत की भव्य दिव्य तैयारियां
 

अमरकंटक। पवित्र तीर्थ अमरकंटक देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा है। वह श्रीमती इंदिरा गांधी के बाद देश के ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो अमरकंटक आ रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी माता नर्मदा के उद्गम स्थल पर आकर मां की पूजा करेंगे। वे लाखों की संख्या में उपस्थित होने वाले जन समुदाय को संबोधित करेंगे। मोदी जी के आगमन के लिए अमरकंटक को भव्य और दिव्य रूप से सजाया गया है। यहां व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। प्रधानमंत्री 15 मई को नर्मदा सेवा यात्रा समापन समारोह एवं सेवा कार्यों के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दोपहर ठीक सवा 10.00 बजे वायुयान से जबलपुर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा चलकर जनजातीय विश्वविद्यालय पोंडकी में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान प्रधानमंत्री जी की अगवानी करने जबलपुर जाएंगे। प्रधानमंत्री जी पोंडकी हेलीपेड पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अमरकंटक आएंगे और 1.30 बजे नर्मदा जी के उद्गम स्थल पर पूजा अर्चना करेंगे। तत्पश्चात पौने 2.00 बजे विराट जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक को देश का सबसे सुंदर तीर्थ बनाने का सपना देखा है और इस सपने को साकार करने के लिए जो योजना बनाई गई है उसका प्रजेंटेशन भी प्रधानमंत्री जी के सामने किया जाएगा। 15 मई का दिन अमरकंटक के इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। नर्मदा सेवा यात्रा के समापन अवसर पर मध्यप्रदेश के कोने-कोने से लाखों लोग अमरकंटक पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने, समाजसेवी संस्थाओं ने, और पूज्य संतों ने आगंतुकों की यात्रा के व्यापक इंतजाम किए हैं। अमरकंटक पहुंचने वालों के लिए भोजन और पानी आदि की दृष्टि से जगह जगह पर भंडारे आयोजित की जा रहे हैं। कई स्थानों पर शौचालय और स्नानागार बनाए गए हैं। श्रद्धालु को कतई परेशानी न हो इस बात पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
 प्रधानमंत्री जी की यात्रा को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम को ही अमरकंटक पहुंच गए हैं। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से और प्रशासनिक अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। कल प्रातः मुख्यमंत्री जी 8.00 बजे नर्मदा जी की आरती करेंगे तथा 8.30 बजे वह नर्मदा सेवा यात्रा में सम्मिलित होकर जनजाति विश्वविद्यालय से पुडकी तक आएंगे। मुख्यमंत्री जी 10.15 बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगे और वहां जाकर प्रधानमंत्री जी की आगवानी करेंगे। श्री शिवराज सिंह जी दोपहर 3.30 बजे प्रधानमंत्री जी को विदा करने के लिए जबलपुर जाएंगे। फिर लौटकर अमरकंटक पहुंचेंगे और शाम को नर्मदा जी की महाआरती में शामिल होंगे श्री शिवराज सिंह जी 16 मई की सुबह नर्मदा जी के किनारे ध्वज स्थापना करेंगे साथ ही वृक्षारोपण भी किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री श्री गौरीशंकर सेजवार, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री संजय पाठक, पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं यात्रा प्रभारी श्री विष्णुदत्त शर्मा, श्री राय सिंह सेंधन एवं श्री अवधेश नायक उपस्थित थे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +