Monday, 15 May 2017

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अमरकंटक में हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अनूपपुर जिले के अमरकंटक आगमन पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के परिसर में हेलीपेड पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री ओम प्रकाश धुर्वे सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने बुके भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। श्री धुर्वे ने जनजातीय परम्परा के अनुरूप बैगा चक में मोवा घास से बनी आकर्षक माला भेंट की।
प्रधानमंत्री 'नमामि देवि नर्मदे'-सेवा यात्रा की पूर्णता पर होने वाले समारोह में शामिल होने के लिये दोपहर 1.35 बजे हेलीपेड पर पहुँचे। उनके साथ केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी अमरकंटक पहुँचे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हेलीपेड पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टी.व्ही.कट्टीमनि से विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों और छात्र संख्या की जानकारी ली। इस दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एम. शर्मा, आईजी पुलिस श्री डी. के . आर्य, कलेक्टर श्री अजय शर्मा और एस.पी. श्री सुनील कुमार जैन भी उपस्थित थे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +