Tuesday, 6 September 2016

काबुल में तीन शक्तिशाली विस्फोट 24 की मौत,91 घायल

काबुल में तीन शक्तिशाली विस्फोट 24 की मौत,91 घायल 

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल तीन शक्तिशाली विस्फोट से दहल गई है. सोमवार रात हुए मध्य काबुल में तालिबान की ओर से किए गए दो बम विस्फोटों में कम से कम 24 व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 91 अन्य घायल हो गए थे. इसके बाद फिर तीसरा विस्फोट हुआ. अफगान अधिकारियों ने कहा कि वे विस्फोट के स्थल का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. मंगलवार सुबह खबर आई कि काबुल शहर में आतंकी छिप हुए हैं. धमाके और फायरिंग की आवाज आ रही हैं. इस मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर भी कर दिया गया है.तालिबान की ओर से अमेरिका-समर्थित अफगान सरकार के खिलाफ किए जा रहे राष्ट्रव्यापी हमलों के तहत काबुल में यह हमला हुआ है. दोनों हमलावरों ने एक के बाद एक खुद को उड़ाया और जिसका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को हताहत करना था, इसलिए विस्फोट रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों की कार्यालय से छुट्टी के वक्त किए गए. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, पहला विस्फोट रक्षा मंत्रालय के पास पुल पर हुआ और इसके बाद जब सैनिक, पुलिसकर्मी और असैन्य नागरिक मौके पर पहुंचे, तब दूसरा विस्फोट हुआ. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि विस्फोटों में 24 लोग मारे गए हैं.इटली द्वारा काबुल में चलाए जा रहे आपात अस्पताल ने ट्वीट किया कि उसके यहां 10 घायल लोग लाए गए हैं तथा और लोगों को लाए जाने की आशंका है. राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की कड़ी निंदा की है. गनी ने एक बयान में कहा, 'अफगानिस्तान के दुश्मन सुरक्षा बलों के साथ आमने सामने की लड़ाई में हार रहे हैं. इसलिए वे राजमार्गों, शहरों, मस्जिदों, स्कूलों और असैन्य नागरिकों पर हमले कर रहे हैं. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर कहा कि पहले हमले का निशाना रक्षा मंत्रालय, जबकि दूसरे का निशान पुलिस थी

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +