Saturday, 13 August 2016

मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनेगा स्वतंत्रता दिवस, कार्यक्रमों का हुआ पूर्वाभ्यास

मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनेगा स्वतंत्रता दिवस, कार्यक्रमों का हुआ पूर्वाभ्यास
 
मध्यप्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस प्रदेश प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे और पूरा राज्य देशभक्ति के रंग में रंग जाएगा। सभी जिला मुख्यालयों में इस दिन होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और शनिवार को सभी जगह अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। राजधानी भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे, जबकि अन्य मंत्री एवं नेतागण राज्य के विभिन्न जिलों में शिरकत करेंगे। शनिवार को सुबह राजधानी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।
इसी प्रकार सीहोर में शनिवार को पुलिस लाईन स्थित ग्राउण्ड पर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद पुलिस बल के विशेष प्लाटूनों के जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया। हर्ष फायर के बाद मैदान पर उपस्थित सभी प्लाटून द्वारा परेड की गई। परेड में रक्षित निरीक्षक विजय दुबे ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया गया।इस अवसर एसपी मनीष कपूरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आर.आर.भोंसले, एडीएम डॉ. केदार सिंह सहित अन्य अधिकारी मंच पर उपस्थित थे। अंत में विभिन्न शासकीय व अशासकीय स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य एवं सीहोर प्रभारी मंत्री मंत्री रामपाल सिंह ध्वजारोहण करेंगे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +