Saturday, 13 August 2016

राजपथ पर हुआ भारत पर्व का आगाज,आजादी के जश्न में लगे चार चांद!

राजपथ पर हुआ भारत पर्व का आगाज,आजादी के जश्न में लगे चार चांद!


राजधानी दिल्ली में राजपथ पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ भारत पर्व का आगाज हुआ. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुब्बारे छोड़कर समारोह की शुरुआत की. हफ्ते भर चलने वाला भारत पर्व इस बार 18 अगस्त तक चलेगा.देशवासियों में देशभक्ति की भावना जगाने और स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले लोगों को याद करने के इरादे से भारत पर्व की शुरुआत की गई है. इस मौके पर शहरी विकास और सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू, पर्यटन मंत्री महेश शर्मा और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने भी हिस्सा लिया.भारत पर्व के लिए 17 राज्यों की कला और संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए पवेलियन सजाए गए हैं. इनमें तमाम तरह के हैंडीक्राफ्ट और कपड़े बेचे जा रहे हैं. अलग-अलग राज्यों के खानपान के स्टॉल भी लगाए गए हैं, लेकिन इन सभी स्टॉलों में दिल्ली की कमी कहीं न कहीं जरूर खलती है. दिल्ली का कोई भी स्टॉल भारत पर्व में नहीं है.इस मौके पर पर्यटन मंत्री महेश शर्मी ने बताया, 'भारत पर्व के मौके पर देश के कोने-कोने से तमाम लोक कलाकार भी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे आजादी के 70 साल के जश्न में चार चांद लग गए हैं. बेहतरीन मौसम के बीच भारत पर्व को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है.'

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +