Friday, 5 August 2016

विजयसोता घाट में बनेगा सोन नदी का पुल: शिवराज

विजयसोता घाट में बनेगा सोन नदी का पुल: शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले में अपनी जनदर्शन सभा कनाड़ी खुर्द में कहा कि विजय सोता घाट में नदी के पुल निर्माण के लिये सीमेट तैयार कराया जाकर उसे स्वीकृति प्रदान की जायेगी। इसी प्रकार क्षेत्र की विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिये सब स्टेशन स्थापित करने के साथ ही अन्य आवश्यक कार्य भी किये जायेंगे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ब्यौहारी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। विधानसभा में पेयजल की समस्या के दृष्टिगत सोन नदी के पानी को रोककर समूह पेयजल योजना बनाकर ब्यौहारी क्षेत्र के 61 गांवों को पेयजल के लिये 129 करोड़ 64 लाख की योजना मंजूर की गई हैइसी प्रकार बाणसागर परियोजना से 53 गॉंवो को पानी देने की योजना के लिये 27 करोड़ 90 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। उन्होने ब्यौहारी नगर पंचायत को गरीबां के घर निर्माण के लिऐ 20 करोड़ तथा खांड जनपद पंचायत को भी आवास योजना में 20 करोड़ रूपये स्वीकृत करने की बात कही। उन्होने कहा कि सितम्बर-अक्टूबर के महीने में वह फिर ब्यौहारी आयेंगें।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +