हिमाचल में सुबह से चार बार आया भूकम्प, स्कूल बंद रहे
प्रदेश में शनिवार को भूकम्प के झटके रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज दिन में चौथी बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके शिमला जिले के रामपुर और इसके साथ लगते कुल्लू जिले के क्षेत्रों में महसूस किए गए हैं। बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों से लोग सहमे हुए हैं।मौसम विभाग के निदेशन मनमोहन सिंह ने बताया कि आज दिन में 12 बजकर 37 मिनट पर चौथी बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इस भूकम्प का केन्द्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर पर शिमला जिला के रामपुर में था। रिऐक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 रही। इससे पहले आज सुबह राजधानी शिमला समेत राज्य के कई भागों में आज सुबह से भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प का सबसे पहले झटका आज सुबह कुल्लू में 6 बजकर 44 मिनट पर महसूस किया गया।। इसके 20-25 मिनट बाद फिर हल्के झटके महसूस हुए। इसका भूकम्प का केंद्र कुल्लू में सतह से 10 किलोमीटर नीचे आंका गया है। रिऐक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 आंकी गई है। तीसरी बार भूकम्प के झटके सुबह 9 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए। रिऐक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 रही।रामपुर के उपमण्डल अधिकारी निशांत ठाकुर ने बताया कि दिनभर लोगों को भूकम्प के बारे में लाउडस्पीकर से आगाह किया गया जबकि क्षेत्र के सभी शैक्षिण संस्थानों को आज बंद रखा गया। जो लोग भूकम्प के झटकों के कारण घरों से वाहर निकल आए थे। उन्होने अब घरों में वापस लौटना शुरू कर दिया है। प्रशासन में खुले में टैंट की व्यवस्था की है। शिमला जिले के रामपुर व कुल्लू के आनी में भूकम्प का आभास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। रामपुर में भूकम्प से कई मकानों में दरार आने की सूचना है। कहीं से भी किसी के हताहत होने व किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
प्रदेश में शनिवार को भूकम्प के झटके रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज दिन में चौथी बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके शिमला जिले के रामपुर और इसके साथ लगते कुल्लू जिले के क्षेत्रों में महसूस किए गए हैं। बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों से लोग सहमे हुए हैं।मौसम विभाग के निदेशन मनमोहन सिंह ने बताया कि आज दिन में 12 बजकर 37 मिनट पर चौथी बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इस भूकम्प का केन्द्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर पर शिमला जिला के रामपुर में था। रिऐक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 रही। इससे पहले आज सुबह राजधानी शिमला समेत राज्य के कई भागों में आज सुबह से भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प का सबसे पहले झटका आज सुबह कुल्लू में 6 बजकर 44 मिनट पर महसूस किया गया।। इसके 20-25 मिनट बाद फिर हल्के झटके महसूस हुए। इसका भूकम्प का केंद्र कुल्लू में सतह से 10 किलोमीटर नीचे आंका गया है। रिऐक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 आंकी गई है। तीसरी बार भूकम्प के झटके सुबह 9 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए। रिऐक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 रही।रामपुर के उपमण्डल अधिकारी निशांत ठाकुर ने बताया कि दिनभर लोगों को भूकम्प के बारे में लाउडस्पीकर से आगाह किया गया जबकि क्षेत्र के सभी शैक्षिण संस्थानों को आज बंद रखा गया। जो लोग भूकम्प के झटकों के कारण घरों से वाहर निकल आए थे। उन्होने अब घरों में वापस लौटना शुरू कर दिया है। प्रशासन में खुले में टैंट की व्यवस्था की है। शिमला जिले के रामपुर व कुल्लू के आनी में भूकम्प का आभास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। रामपुर में भूकम्प से कई मकानों में दरार आने की सूचना है। कहीं से भी किसी के हताहत होने व किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

No comments:
Write comments