Thursday, 14 July 2016

ZAKIR NIKE ने एक बार फिर रद्द किया मीडिया से संवाद

ZAKIR NIKE  ने एक बार फिर रद्द किया मीडिया से संवाद

ढाका के एक रेस्तरां में हमला करने वाले कुछ हमलावरों को अपने भाषणों के जरिए प्रेरित करने के आरोपों से घिरे विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक ने एक बार फिर अपना संवाददाता सम्मेलन रद्द कर दिया है। ऐसा करते हुए नाइक ने आयोजन स्थल के अधिकारियों की ओर से डाले जा रहे दबाव का हवाला दिया।नाइक को स्काइप के जरिए मीडिया से बात करनी थी। इसके लिए दक्षिण मुंबई के एक छोटे से हॉल में इंतजाम किए गए थे।उनके एक सहयोगी ने यहां जारी बयान में कहा, अग्रीपाडा स्थित महफिल हॉल के प्रबंधन ने कल रात को लगभग 11 बजे आयोजन स्थल पर मौजूद हमारी टीम को बताया कि वे हमें संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति नहीं दे सकते और हमें आयोजन स्थल पर किए गए सारे इंतजाम हटा लेने चाहिए। कोई विकल्प न बचने पर हमारी टीमों ने सब कुछ हटा लिया और आधी रात के दौरान वहां से निकल आईं।इससे पहले नाइक का मीडिया से संवाद इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण मुंबई के ट्राइडेंट होटल में होना था लेकिन फिर आयोजन स्थल को बदलकर विश्व व्यापार केंद्र कर दिया गया था। इसके बाद आयोजन स्थल दोबारा बदला गया और दक्षिण मुंबई स्थित अग्रीपाडा क्षेत्र के हॉल में आयोजन तय किया गया। इसे भी अब रद्द कर दिया गया है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +