Thursday, 14 July 2016

नहीं थमी घाटी में हिंसा, मरने वालों की संख्या 37 हुई

नहीं थमी घाटी में हिंसा, मरने वालों की संख्या 37 हुई

हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में उपजी हिंसा और तनाव थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले पांच दिनों से घाटी के अधिकांश क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू गुरुवार को भी जारी है। अलगाववादियों ने अगले दो दिनों तक विरोधस्वरूप बंद को बढ़ाने का फैसला किया है। इन छह दिनों में हिंसा के दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है।प्रांतीय प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घाटी के दस जिलों के सभी प्रमुख कस्बों और श्रीनगर के सभी पुराने क्षेत्रों में कर्फ्यू आज भी जारी रहेगा। घाटी में 22 वर्षीय हिजबुल कमांडर बुरहान वानी और उसके दो अन्य सहयोगियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही उपजी हिंसा के मद्देनजर कर्फ्यू लगाया गया है। अनंतनाग जिले के हारनाग क्षेत्र में बुधवार को उग्र भीड़ द्वारा सेना के वाहन को आग लगाने की कोशिश के दौरान एक प्रदर्शनकारी हिलाल अहमद शाह की मौत हो गई।सूत्रों के अनुसार इन छह दिनों में हिंसा के दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। विरोध-प्रदर्शन में अब तक 800 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं जिनमें 100 पुलिसकर्मी शामिल हैं। अनंतनाग जिले में गुस्से में तिलमिलाई भीड़ ने बुधवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के वाहन पर हमला किया, लेकिन स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया। अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारुख को बुधवार को एहतियातन हिरासत में लिया गया।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +