Thursday, 14 July 2016

HABIBGANJ RAILWAY STATION के पुनर्विकास के लिए बंसल ग्रुप के साथ समझौता

HABIBGANJ RAILWAY STATION  के पुनर्विकास के लिए बंसल ग्रुप के साथ समझौता

रेल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु की उपस्थिति में भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन के पुनर्विकास और आधुनिकीकरण के लिए भारतीय रेल स्‍टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) और बंसल ग्रुप के बीच समझौते पर हस्‍ताक्षर किये गये।हबीबगंज स्‍टेशन फिर से विकसित होने वाला पहला स्‍टेशन होगा। यह स्‍टेशन रेल मंत्रालय द्वारा आईआरएसडीसी को सौंपे गये आठ स्‍टेशनों में एक है। इस अवसर पर रेल राज्‍य मंत्री और संचार राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्‍हा रेल बोर्ड के अध्‍यक्ष ए.के. मित्‍तल, मेंबर इंजीनियर ए.के. मित्‍तल, रेल बोर्ड के अन्‍य सदस्‍य और वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे।रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि रेलवे के लिए ऐतिहासिक घड़ी है और यह समझौता रेल अधिकारियों के परिश्रम का परिणाम है। उन्‍होंने कहा कि रेलवे को राजस्‍व की वास्‍तविक आवश्‍यकता है, क्‍योंकि यात्री किराये और मालभाड़े से मिलने वाला राजस्‍व पर्याप्‍त नहीं है। उन्‍होंने कहा कि इस समझौते से रेलवे की आर्थिक स्थिति सुधरेगी, क्‍योंकि आधुनिक बनाये गये स्‍टेशन पर वाणिज्यिक जगह उपलब्‍ध होगी और इससे रेलवे को राजस्‍व की प्राप्ति होगी। उन्‍होंने बताया कि राज्‍य सरकारों के सहयोग से सूरत, गांधी नगर (गुजरात) और बिजवासन तथा आनंद विहार (दिल्‍ली) जैसे कई और स्‍टेशनों के पुनर्विकास का काम शुरू किया जाना है। उन्‍होंने कहा कि नई छवि के रेलवे स्‍टेशन पर देश के नागरिक गर्व करेंगे और इससे रेलवे को राजस्‍व मिलेगा।इस अवसर पर रेल राज्‍य मंत्री और संचार राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्‍हा ने कहा कि रेलवे एक ऐसा संगठन है जिसे यात्रियों को सुविधायें देने के लिए पहले कमाना पड़ता है। उन्‍होंने कहा कि स्‍टेशन पुनर्विकास का काम यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये है, ताकि यात्री विश्‍वस्‍तरीय सुविधायें प्राप्‍त कर सकें। उन्‍होंने कहा कि टिकट कटाने से लेकर गंतव्‍य स्‍टेशन से बाहर निकलने तक विकास का कार्य करना है। रेलवे की अगले कुछ महीनों में इस तरह के 20-30 समझौते करने की योजना है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +