Thursday, 14 July 2016

INCOME TAX DEPARTMENT घोषणा योजना 2016- सरकार ने भुगतान समय सीमा बढ़ाई

INCOME TAX DEPARTMENT  घोषणा योजना 2016- सरकार ने भुगतान समय सीमा बढ़ाई

देश के विभिन्‍न भागों में आयोजित बैठकों और गोष्ठियों में हितधारकों की भुगतान संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने समय सीमा बढ़ाने का फैसला लिया है।हितधारकों की चिंता थी कि कर, अधिभार तथा पेनल्टी का भुगतान करने के लिए 30 नवंबर, 2016 तक का उपलब्ध समय बहुत कम है, विशेषकर आय घोषित करने वालों के पास नकद रूप में धन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में 30 नवंबर, 2016 तक भुगतान करने के लिए आय घोषित करने वालों को अपनी परिसंपत्तियों को बेचने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है।सरकार ने हितधारकों की व्‍यावहारिक कठिनाइयों को ध्‍यान में रखते हुए भुगतान करने के लिए समय में संशोधन इस प्रकार किया है :
कर, अधिभार तथा पेनल्टी की न्‍यूनतम 25 प्रतिशत राशि का भुगतान 30 नवंबर, 2016 तक किया जा सकेगा।
कर, अधिभार तथा पेनल्टी की एक और न्‍यूनतम 25 प्रतिशत राशि का भुगतान 31 मार्च, 2017 तक किया जा सकेगा।और शेष राशि का भुगतान 30 सितम्‍बर, 2017 को या उससे पहले किया जा सकता है।सरकार की ओर से इस आशय की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +