Saturday, 16 July 2016

FACEBOOK से जुड़ी KAITREENA , मना रही आज 33वां जन्‍मदिन

FACEBOOK से जुड़ी  KAITREENA , मना रही आज 33वां जन्‍मदिन 

आज कैटरीना अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कटरीना कैफ एक ब्रितानी भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्म जगत में काम करती हैं. बॉलीवुड में कटरीना कैफ एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाती हैं जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं के जरिए लगभग एक दशक से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया हुआ है.16 जुलाई 1984 को हांगकांग में जन्मी कटरीना कैफ का मूल नाम कटरीना टॉरकेटी ने 14 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. कटरीना मॉडलिंग करने के उद्देश्य से मुंबई आई थीं. कटरीना के करियर की अन्य फिल्मों में ‘अपने’, ‘रेस’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘ब्लू’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘राजनीति’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दुबारा’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘जब तक है जान’, ‘धूम 3’, ‘बैंगबैंग’, ‘फैंटम’ और ‘फितूर’ प्रमुख हैं. कटरीना इन दिनों रणबीर कपूर के साथ ‘जग्गा जासूस’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘बार-बार देखो’ में काम कर रही हैं.अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज अपने जन्मदिन पर फेसबुक से जुड़ गई। वह अभी तक किसी भी सोशल मीडिया साइट पर नहीं थी। ‘बैंग-बैंग’ की 33 वर्षीय अभिनेत्री ने फेसबुक पर अपने समुद्र के सामने बने अपार्टमेंट की एक वीडियो साझा की जिस पर लिखा था ‘लेट्स डू इट’ ।इस वीडियो में सफेद टैंक टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहने कैटरीना ने अपने प्रशंसकों को अच्छी तरह व्यवहार करने और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कहा।कैटरीना ने अपनी प्रोफाइल पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई है। अभी तक करीब 36 लाख लोग कैटरीना के इस पेज को लाइक कर चुके हैं।
फीतूर’ अभिनेत्री ने अपना जन्मदिन अपने फिल्म जगत के दोस्तों अल्वीरा खान अग्निहोत्री, करण जौहर, अयान मुखर्जी, सुल्तान के निर्देशक अली अब्बास जफर, कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, सिद्धार्थ कपूर, अभय देओल और अपनी प्रबंधक रेशमा शेट्टी के साथ मनाया।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +