Saturday, 16 July 2016

UTARAKHAND में भारी बारिश, BADRINATH तीर्थयात्रा बाधित

UTARAKHAND  में भारी बारिश, BADRINATH  तीर्थयात्रा बाधित

उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में शनिवार को भारी बारिश हुई जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हुआ जबकि भूस्खलन के कारण पहाड़ से चट्टानों के गिरने के चलते बद्रीनाथ जाने वाला राजमार्ग बंद हो गया और तीर्थयात्रा बाधित हुई।मौसम विभाग ने विशेषकर आपदा की आशंका वाले पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों सहित राज्य के पहाड़ी इलाकों में अगले 48 घंटों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। यहां मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आने, बादल फटने और भूस्खलन की संभावना जताई जा रही है। इसके मद्देनजर लोगों को चौकस रहने को कहा गया है।मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया, ‘‘हमें अगले 48 घंटे काफी सावधान रहने की जरूरत है जिसमें पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में कुछ घंटों के भीतर बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुछ घंटों तक होने वाली बहुत भारी बारिश के कारण बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की घटना हो सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहना चाहिए।’’ उन्होंने चारधाम यात्रियों को मौसम की चेतावनी का अनुसरण करने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी।देहरादून मौसम कार्यालय के निदेशक ने बताया कि 18 जुलाई से मौसम की स्थिति में सुधार होने की संभावना है। ऋषिकेश से मिली एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण गंगा में जलस्तर बढ़ गया है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +