Monday, 11 July 2016

EURO CUP : PORTUGAL ने FRANCE को 1-0 से हराया , ऐतिहासिक जीत देशवासियों को समर्पित-ROLANDO

EURO CUP :  PORTUGAL ने  FRANCE को 1-0  से  हराया , ऐतिहासिक जीत देशवासियों को समर्पित-ROLANDO 


पुर्तगाल के कप्तान व स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो कप की ऐतिहासिक खिताबी जीत देशवासियों को समर्पित किया है। रोनाल्डो ने कहा कि यह वैसा फाइनल नहीं था जिसकी मुझे उम्मीद थी लेकिन मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। मैं बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह ट्राफी सभी पुर्तगालियों के साथ ही हर उस प्रशंसक को समर्पित है जिसने हमारी टीम में भरोसा जताया।रोनाल्डो को फ्रांस के खिलाफ खिताबी मुकाबले की शुरुआत में ही चोटिल होकर बाहर होना पड़ा लेकिन इसके बावजूद पुर्तगाल ने 1-0 से जीत दर्ज करते हुए ट्राफी को अपनी झोली में डाल लिया। उन्होंने कहा कि मैंने मुकाबले में वापसी की कोशिश की लेकिन मेरा घुटना सूज गया था और मैदान पर वापसी करना संभव नहीं था। मुझे असहनीय दर्द हो रहा था।पुर्तगाल के कप्तान मैच के आठवें मिनट में ही फ्रांस के दिमित्री पाएट से टकराकर चोटिल हो गए जिसके बाद 24वें मिनट में उन्हें बाहर जाना पड़ा। पुर्तगाल के स्थानापन्न खिलाड़ी एडर ने अतिरिक्त समय में गोल दाग टीम को खिताबी जीत दिला दी। यह पुर्तगाल के फुटबाल इतिहास का पहला अंतर्राष्ट्रीय खिताब है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +