Wednesday, 13 July 2016

बैंक कर्मचारी 29 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे

बैंक कर्मचारी 29 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे 
 
बैंक कर्मचारियों ने आगामी 29 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का फैसला किया है। यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बुलाई है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद बैंक कर्मचारियों ने अपनी दो दिन की हड़ताल टाल दी थी।केंद्र सरकार द्वारा लागू किेए गए बैंकिंग सुधारों को खराब बताते हुए 29 जुलाई को देश के करीब दस लाख बैंक कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक के साथ उसके सहयोगी बैंकों के विलय और आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के विरोध में मंगलवार से बैंक कर्मचारियों की दो दिन की हड़ताल होनी थी। सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने 12 और 13 जुलाई को हड़ताल करने की इजाजत नहीं दी थी जिसके बाद नाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने हड़ताल के लिए 29 जुलाई का दिन चुना है।ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सीएच वेंकटचलम्मा ने एक अपना एक बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की बैंकिंग सुधार नीतियां जनविरोधी हैं जिसके विरोध में 29 जुलाई को निजी क्षेत्रों के बैंक कर्मचारियों के अलावा, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, विदेशी बैंक और कॉपरेटिव बैंक के कर्मचारी एक दिन का राष्ट्रीय हड़ताल करेंगे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +