Saturday 18 August 2018

खाड़ी के देशों ने केरल की बाढ़ पर खोला दिल

खाड़ी के देशों ने केरल की बाढ़ पर खोला दिल

मोहम्मद बिन ने ये ट्वीट शुक्रवार शाम को किए. उन्होंने ये ट्वीट अंग्रेज़ी और मलयालम दोनों भाषाओं में किए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए तत्काल मदद देने का वादा किया है.
मोहम्मद बिन ने एक ट्वीट में कहा है, ''केरल के लोग संयुक्त अरब अमीरात की सफलता में हमेशा से साथ रहे हैं. हमारी यह विशेष ज़िम्मेदारी है कि बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाएं. केरल की यह बाढ़ काफ़ी भयावह है. सैकडों लोग मारे गए हैं और हज़ारों बेघर हुए हैं. बकरीद के पहले भारत में हम अपने भाइयों को मदद करना नहीं भूलेंगे.''
केरल के लोग खाड़ी के देशों में बड़ी संख्या में रहते हैं. शारजाह के शासक सुल्तान बिन मोहम्मद अल-क़ासिमी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के चार करोड़ रुपए की मदद दी है.
खाड़ी देशों में रह रहे मलयालियों की एसोसिएशन भी अपने लोगों की मदद के लिए वहां से पैसे भेज रहे हैं. कहा जा रहा है कि इन देशों से 100 करोड़ रुपये की राशि मदद के तौर पर आसानी से मिल जाएगी.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +