PM मोदी
और रजनीकांत समेत कई नेताओं ने करुणानिधि के निधन पर जताया दुख
तमिलनाडु
के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम. करुणानिधि का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है.
उन्होंने चेन्नई के कावेरी अस्पताल में आखिरी सांस ली. करुणानिधि के देहांत की खबर
आते ही तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. डीएमके प्रमुख के समर्थकों
और परिवार में मातम पसर गया. डीएमके समर्थकों को रोते और बिलखते देखा गया.
करुणानिधि
के शव को कावेरी अस्पताल से गोपालपुरम आवास ले जाया जाएगा और बुधवार सुबह राजाजी
हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. वहीं, करुणानिधि के निधन पर राष्ट्रपति
रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु
के मुख्यमंत्री पलानीसामी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,
पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है.
राष्ट्रपति
रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख
हुआ. 'कलैनार'
के नाम से
लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़कर जा रहे हैं, जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती
है. उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना
व्यक्त करता हूं.'
करुणानिधि
के देहांत पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनको देश हमेशा याद रखेगा.
उन्होंने ट्वीट किया, 'करुणानिधि
के निधन से बेहद दुखी हूं. वो भारत के सबसे सीनियर नेताओं में से एक थे. हमने जमीन
से जुड़े जननायक को खो दिया. महान विचार और लेखक को खो दिया. उनका जीवन गरीब और
वंचित लोगों के लिए समर्पित था.'
No comments:
Write comments