400 रुपये
का फायदा Jio
यूजर्स के लिए
JIO के
आने के बाद से ही टेलीकॉम जगत कें लगातार नए-नए प्लान्स आते रहते हैं। इसके अलावा
अन्य कंपनियां भी Jio से
टक्कर लेने के लिए अपने प्लान्स में बदलाव करती हैं या फिर नए प्लान्स यूजर्स के
लिए पेश करती हैं। इसी कड़ी में अब Jio ने एक बार फिर ऐसा प्लान पेश किया है, जो हर Jio यूजर्स को जानना बहुत जरूरी है। इस
प्लान से जियो यूजर्स को 400 रुपये का फायदा होगा।
Jio ने
अपने कैशबैक ऑफर को एक बार फिर से लेकर आया है। Jio के इस कैशबैक ऑफर का नाम Get
more than 100% cashback है।
इस कैशबैक ऑफर की मानें तो यूजर्स को 400 रुपये का फायदा मिल रहा है। हालांकि, ये फायदे यूजर्स को कैशबैक के रूप में
मिलेगा
Jio cashback offer की
मानें तो इसके तहत यूजर्स को 398 या फिर इससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा। इस
ऑफर की शुरुआत एक अगस्त से हुई है और यह 15 अगस्त
तक ऑफर चलेगा। वहीं, बता
दें कि ये ऑफर जियो के प्राइम ग्राहकों के लिए एक्सक्लूजिव लाया गया है।
ऐसे
उठा सकते हैं Jio Cashback Offer का फायदा
जियो
यूजर्स अगर 398 या फिर उससे अधिक का रिचार्ज कराते हैं तो फिर
उन्हें 50-50 रुपये के 8 वाउचर्स दिए जाएंगे। इन वाउचर्स को
जोड़ने से ये 400
रुपये होगा। एक बार के रिचार्ज पर आप 50 रुपये के एक वाउचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके
अलावा जियो यूजर्स पेटीएम के जरिए रिचार्ज करते हैं तो फिर उन्हें 50, फोन पे, अमेजॉन पे और मॉबिक्विक के जरिए से 75-75 रुपये के कैशबैक मिलते हैं। इसके
अलावा फ्री रिचार्ज की मदद से रिचार्ज कराने पर 100 रुपये का फायदा बतौर कैशबैक यूजर्स को
दिया जाता है।
No comments:
Write comments