Wednesday, 1 August 2018

'फन्ने खां' को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राहत,

'फन्ने खां' को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राहत,

अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'फन्ने खां' को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। बता दें कि यह फिल्म 3 अगस्त को बड़े परदे पर रिलीज हो रही है। दरअसल, फिल्म के प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने 'फन्ने खां' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
वासु भगनानी ने फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाया था कि 'फन्ने खां' के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स उनकी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्मस लिमिटेड को दिए गए थे और फिल्म में उन्हें को-प्रोड्यूसर का क्रेडिट देने की बात कही गई थी जबकि ऐसा नहीं हो रहा है। क्रिअर्ज एंटरटेनेंट के साथ 10 करोड़ की डील में वासु भगनानी ने 8.50 करोड़ दे दिए थे। बाकि के रुपये उन्होंने फिल्म की रिलीज के बाद देने की बात कही थी।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +