Tuesday, 5 September 2017

पूर्व विद्यार्थियों ने तोहफे देकर जताया आभार

पूर्व विद्यार्थियों ने तोहफे देकर जताया आभार


-स्कूल के टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ के 235 सदस्यों को मिले गिफ्ट
-कार्मल कॉन्वेंट के पूर्व विद्यार्थी संगठन 'सेसा' ने टीचर्स डे पर स्कूल पहुंच याद किये पुराने दिन


भोपाल। 05 सितम्बर 

अपने क्षेत्रों में सफलता के परचम लहरा रही पूर्व छात्राओं ने ‘टीचर्स डे’ पर अपने स्कूल का आभार माना। कार्मल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व छात्राओं के संगठन कार्मल एक्स स्टूडेंट एसोसिएशन (सेसा) के सदस्यों ने स्कूल के सभी 235 सदस्यों को गिफ्ट दिए। इस अवसर पर पूर्व छात्राओं ने वर्तमान विद्यार्थियों के साथ अपनी यादें ताज़ा करते हुए किस्से भी सुनाए। 

पहली बार हुआ ऐसा:


स्कूल की पचासवीं वर्षगांठ पर गठित कार्मल एक्स स्टूडेंट एसोसिएशन (सेसा) की सचिव कल्याणी बिस्वास ने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि किसी स्कूल के पूर्व छात्र संगठन ने प्रिंसिपल से लेकर साफ सफाई करने वाले स्टाफ तक का आभार व्यक्त किया हो। सेसा की प्रेजिडेंट अनुभा श्रीवास्तव, आईएएस ने बताया कि हमारे वर्तमान को गढ़ने में हमारे शिक्षकों आभार व्यक्त करने का आज से अच्छा अवसर नहीं हो सकता है। हमने स्कूल के परिवार के हर सदस्य को उनके महत्व के लिए सम्मानित कर उनका आभार जताया। सेसा की कॉर्डिनेटर शिल्पा विश्नोई के अनुसार संगठन वर्तमान छात्रों से लगातार संवाद कायम कर बेहतरी के लिए कार्य करता रहेगा। 



प्रिंसिपल ने की तारीफ: प्रिंसिपल सिस्टर ऐंसेला ने अपने पूर्व छात्रों के इस तरह से सबक उत्साहवर्धन व सम्मान व्यक्त करने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थियों से ही शिक्षा का विस्तार प्रभावी रूप से संभव होता है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +