Monday, 4 September 2017

बॉक्स ऑफ़िस पर बादशाहो ने दूसरे दिन भी माल बटोरा

बॉक्स ऑफ़िस पर बादशाहो ने दूसरे दिन भी माल बटोरा



अजय देवगन और उनकी खज़ाना लुटेरी गैंग ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर दूसरे दिन भी निराश नहीं किया और करीब 30 प्रतिशत ग्रोथ के साथ अच्छी कमाई कर ली है।

मिलन लुथरिया डायरेक्टेड बादशाहो ने अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन 15 करोड़ 60 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को 12 करोड़ तीन लाख रूपये की ओपनिंग लगी थी और घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अब कुल कलेक्शन 27 करोड़ 63 लाख रुपए हो गए हैं। अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज़, इमरान हाशमी , ईशा गुप्ता और विद्युत् जामवाल स्टारर फिल्म को शनिवार को बकरीद की छुट्टी का भी फ़ायदा मिला है। मिलन की पिछली फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा ने पहले वीकेंड में 40 करोड़ का कलेक्शन किया था और अजय देवगन की पिछली फिल्म शिवाय ने फर्स्ट वीकेंड में 28 करोड़ 56 लाख रूपये कमाए थे।

बादशाहो को अब इस साल आई रितिक रोशन की काबिल के पहले वीकेंड के 38 करोड़ 87 लाख रूपये और वरुण धवन - आलिया भट्ट की बद्रीनाथ की दुल्हनिया के 43 करोड़ पांच लाख रूपये के कलेक्शन को पार करना बड़ी चुनौती होगी।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +